Important Questions For Class 6 Hindi 2024

Important questions for class 6 Hindi 2024 are given in this post.

You can score good marks in the upcoming exam by solving these questions. 

These questions have been prepared along the lines of the class 6th Hindi question paper.

Many of these questions have been taken from the question paper that came in the previous exam. 

An attempt has been made to include questions from the NCERT class 6 Hindi question paper as well. 

These questions don't need to be asked in the exam. 

These questions are being given for better practice. 

These will help you to understand the question type and pattern of the 6th Class Hindi Exam Paper 2024. 

First of all, write these 6 Hindi questions in your notebook. 

After that, read the lesson on grammar from your textbook and try to solve the grammar questions given here. 

If there is any difficulty in understanding the concepts or writing the answers, contact your teacher to understand the questions and know how to write the answers. 

Explain the answers to these class 6th Hindi paper questions by writing in your own words. 

With this process, you will be able to remember them easily. 

If you want more sets of 6th standard Hindi for practice, then you can also use the question paper of previous years available on the internet. 

By solving these questions, you can also prepare a good note. 

Which you can use for revision at the time of examination. 

Let's solve these questions from the class 6 Hindi sample paper.


Hindi Most Important Questions Class 6th

6th Class Hindi Model Paper For 2024

(खंड - क)

अपठित गदयांशों को ध्यानपूर्व पढ़कर उनके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

  • "मानव जीवन के लिए जिस प्रकार भोजन, नींद और साँस लेना आवश्यक है, उसी प्रकार जीवन को स्वस्थ, सुंदर और सक्रिय रखने के लिए मनोरंजन भी आवश्यक है। मनोरंजन का स्तर कुछ और भी हो सकता है। मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य के विकास के लिए अति आवश्यक है। इससे बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है। जिस प्रकार अच्छा, ताजा, ढंग से पका भोजन और स्वच्छ वातावरण शरीर को स्वस्थ बनाता है, उसी प्रकार स्वस्थ मनोरंजन और मनोरंजन के अच्छे साधन मन और मस्तिष्क का उचित विकास करते हैं। अनेक प्रकार के खेल, घूमना, चुटकुले, हँसना-हँसाना, नाटक, सिनेमा, रेडियो, टेलीविजन आदि मनोरंजन के साधन है। अपनी-अपनी रूचि एवं स्वभाव के अनुसार व्यक्ति अपने मनोरंजन के साधन निश्चित कर लेता है।" __________ इन प्रश्नों का उत्तर दें -- (क) उत्तम जीवन के लिए क्या-क्या आवश्यक है? (ख) मनुष्य के लिए मनोरंजन आवश्यक क्‍यों है? (ग) मनोरंजन के कौन-कौन से साधन हैं? (घ) व्यक्ति को किस तरह के मनोरंजन के साधनों का चुनाव करना चाहिए? (ड) गद्‌यांश का उचित शीर्षक बताएँ? (Ref: - Delhi annual exam paper)
  • निम्नलिखित पद्‌यांशों को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- "मैंने देखा-एक बड़ा बरगद का पेड़ खड़ा है। उसके नीचे कुछ छोटे-छोटे पौधे बड़े सुशील, विनम्र, देखकर मुझको यों बोले- हम भी कितने खुशकिस्मत हैं, जो खतरों का नहीं सामना करते आसमान से पानी बरसे, आँधी गरजे या बिजली कड़के, हमको कोई फिक्र नहीं है एक बड़े की वरद छत्रछाया के नीचे हम अपने दिन बिता रहे हैं। बड़े सुखी हैं।_______ इन प्रश्नों का उत्तर दें - (क) छोटे पौधों का स्वभाव कैसा है? (ख) पौधे अपने-आप को खुशकिस्मत क्‍यों मानते हैं? (ग) किसकी छाया वरदान जैसी है? (घ) छोटे पौधों को किन समस्याओं की फिक्र नहीं होती ? (ड) 'पानी' का पर्यायवाची बताएँ। (च) 'दुखी' का विलोम लिखें। (Ref: - Delhi annual exam paper)


Hindi Grammar Class 6 Question Paper 

(खंड - ख)

  • अकर्मक क्रिया और सकर्मक क्रिया में सोदाहरण अंतर स्पष्ट करें।
  • शब्दार्थ लिखें - (क) पारिश्रमिक (ख) अचल (ग) वैमनस्य (घ) जौहर-व्रत
  • कुपुत्र शब्द में उपसर्ग क्या है?
  • वचन बताएँ- दर्शन, गुरूजन, चावल, डिबिया
  • कारक के कितने भेद होते हैं?
  • क्रियाविशेषण से क्या तात्पर्य है?
  • कर्म के आधार पर वाक्य के भेद बताएँ - (क) हम बैठे हैं (ख) सोहन नहाता है (ग) रमा कविता पढ़ती है (घ) वे हमें बुला रहे हैं
  • उत्त्पत्ति के आधार पर शब्द भेद बताएं और उनके नाम भी लिखें|
  • लिंग से आप क्या समझते हैं? उदारहण सहित समझाएं|
  • निम्न अपसर्गों से दो-दो शब्द बनाएँ - दुर, प्र
  • अव्यय शब्द किसे कहते हैं?
  • इनके संधि विच्छेद करें - (क) संकोच (ख) शिष्टाचार
  • समरूपी-भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखें - (क) समान , सम्मान (ख) जलज , जलद
  • इनके विलोम शब्द लिखें - (क) भविष्य (ख) कृत्रिम (ग) आशा (घ) सूर्योदय
  • भाववाचक संज्ञा लिखें - (क) स्वस्थ (ख) बीमार (ग) गरीब
  • इनके लिंग बदलो - (क) देवर (ख) विधुर (ग) युवक (घ) आचार्य
  • निम्न शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करें - (क) अनुशासन (ख) स्वास्थ्य
  • अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करें - ग्रहस्थ, संन्यस
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखें - (क) आँखों के सामने होने वाला (ख) प्रतिदिन होने वाला
  • निम्न शब्दों के तत्सम शब्द लिखें - (क) सूरज (ख) मयूर (ग) हाथ (घ) कर्म
  • निम्न शब्दों में से मूलशब्द और प्रत्यय अलग-अलग लिखें - (क) चतुराई (ख) हर्षित
  • उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों को भरें - (क) जो शब्द किसी विशेष स्थान, व्यक्ति, वस्तु का बोध कराते हैं, उन्हें ______ संज्ञा कहते हैं | (ख) उसने रो-रो कर आकाश _____ एक कर दिया। (विलोम) (ग) कौआ, उल्लू, खटमल नित्य _______ के शब्द हैं। (लिंग) (घ) गंगा को ______ भी कहते हैं। (ड) हस्व स्वर की संख्या ________ है। (च) इन शब्दों का तद्भव रूप लिखें - (क) घट (ख) प्रस्तर
  • इनके शुद्ध शब्द लिखें - (क) इजजत (ख) बाहदुर (ग) सवर्गीय
  • दिए गए वाक्यों में प्रयुक्त क्रिया का काल बताओ - (क) वर्षा हो रही है (ख) पुलिस चोर को शीघ्र पकड़ लेगी (ग) मेरी परीक्षा समाप्त हो गयी
  • मुहावरों के अर्थ लिखें - (क) आँखों का तारा (ख) ईद का चाँद होना
  • दिए गए उपसर्ग से दो दो शब्द बनाओ - (क) बे (ख) अभि
  • इनके बहुवचन लिखें - (क) कली (ख) घोड़ा (ग) माला (घ) बहू
  • भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान कराने वाला शास्त्र को क्या कहते हैं?


(खंड - ग)

  • निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें - (क) 'एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना' - साहिर ने ऐसा क्‍यों कहा? (ख) हेलेन केलर प्रकृति की किन चीजों को छूकर पहचान लेती थीं? (ग) हमारे यहाँ स्त्रियों के खास गीत कौन-कौन से हैं? (घ) गाँधी जी आश्रम में कौन-कौन से कार्य करते थे, जिन्हें आम-तौर पर नौकर -चाकर करते हैं?
  • इनका आशय स्पष्ट करें - (क) “नौकरों को हमें वेतनभोगी मजदूर नहीं, अपने भाई के समान मानना चाहिए।” 
  • भाव स्पष्ट करें - "सागर ने रास्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया" ।
  • माँ निःस्वार्थ भाव से अपने परिवार की सेवा करती है। कभी विश्राम नहीं करती। उन्हें थोड़ा आराम देने के लिए आप क्या-क्या काम करेंगे?
  • गाँधी जी उपेक्षित निम्न वर्ग को 'हरिजन' कह कर संबोधित करते थे। उनका ऐसा कहना इस वर्ग को सम्मान देना था। गाँधी जी के इस भाव को आत्मसात करते हुए आप निम्न वर्ग (गरीब) के लिए क्या-क्या कार्य करेंगे?
  • पठित गद्‌यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें - "इन देहाती गीतों के रचयिता कोरी कल्पना को इतना मान न देकर अपने गीतों के विषय रोजमर्रा के बहते जीवन से लेते हैं, जिससे वे सीधे मर्म को छू लेते हैं। उनके राग भी साधारणतः, पीलू, सारंग, दुर्गा, सावन, सोरठ आदि हैं। कहरवा, बिरहा, धोबिया आदि देहात में बहुत गाए जाते हैं और बड़ी भीड़ आकर्षित करते हैं। प्रश्न - (क) देहाती गीतों का विषय क्‍या होता है? (ख) लोकगीतों में कौन-कौन से राग होते हैं? (ग) लोकगीत (देहाती गीत) क्‍यों लोकप्रिय होता है? (घ) भीड़ को आकर्षित करने वाले देहाती गीतों के नाम बताएँ। (Ref: - Delhi annual exam paper)
  • 'रामकथा' पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखें - (क) ननिहाल में भरत ने क्या भयानक सपने देखे? (ख) चित्रकूट अयोध्या से कितने दिन की दूरी पर था? राम ने दंडक वन में कितने वर्ष बिताए? (ग) रावण सीता को अंतःपुर (लंका) से निकालकर कहा रखा? (घ) हनुमान ने राम और सुग्रीव की मित्रता कराने की क्‍यों सोची? (ड) महेन्द्र पर्वत की विशेषताएँ लिखें। (च) सीता ने अपना हार हनुमान को ही क्‍यों दिया? (छ) राम-राज्य का वर्णन करें। (ज) कोसल राज्य की राजधानी का नाम बताएँ। यह राजधानी किस नदी के तट पर बसा था? (झ) कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वरदान क्‍या माँगे? (ज) सुमंत्र कौन थे? कैकेयी के राजमहल की सीढ़ियाँ चढ़ते समय उन्होंने क्या देखा? (Ref: - Delhi annual exam paper)


(खण्ड-घ)

  • किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखें - (क) वृक्षारोपण (ख) त्योहारों (पर्वो) का जीवन में महत्त्व (ग) ग्रीष्म ऋतु
  • (क) मोहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था कराने हेतु नगर-निगम अधिकारी को पत्र लिखें या (ख) बड़े भाई के विवाह में शामिल होने के लिए दो दिन के अवकाश हेतु प्राचार्य को आवेदन-पत्र लिखें। (Ref: - Delhi annual exam paper)

If you like this post please share and subscribe to it.

Comments

Popular Posts