Income Tax Important Questions For B.com 3rd Year 2022 In Hindi
income tax important questions for b.com 3rd year 2022 in hindi, bcom 3rd year income tax question paper, b.com 3rd year income tax question paper, income tax b.com 3rd year question paper, income tax b.com 3rd year mcq, income tax bcom 3rd year question paper, income tax b.com 3rd year question paper, income tax bcom final year, b.com final year income tax question paper, income tax question paper for b.com 3rd sem, income tax law and practice b.com 3rd year question paper 2021, income tax law and practice bcom 3rd year
इस पोस्ट के द्वारा आप सभी विद्यार्थियों के समक्ष बीकॉम थर्ड ईयर आयकर विधि एवं व्यवहार के प्रश्नों का संग्रह रखने जा रहा हूँ | इनकम टैक्स बीकॉम 3rd ईयर के ये प्रश्न पूर्व की परीक्षा में आ चुके हैं और आने वाली Income Tax Law And Accounts की परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न हैं | आप इन आयकर विधान एवं लेखे के प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर लें |
![]() |
B.com final year income tax question paper |
इस विषय को समझना थोड़ा जटिल है लेकिन अगर आप आयकर विधि एवं व्यवहार की किताब के अध्याय को ध्यान से पढ़ेंगे और समझ कर इन प्रश्नों के उत्तर तैयार करेंगे तो आवश्य ही आप इस विषय को बेहतर ढ़ंग अपने प्रश्नोत्तरी के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे |
इन आयकर के प्रश्न को संगृहीत करने के लिए कई इनकम टैक्स अकाउंट के मॉडल प्रश्नों को विभिन्न स्रोतों से लिया गया है | परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें तो ज्यादा बेहतर होता है| परीक्षा देने वाले का आत्मविश्वास बढ़ता है और वो बेहतर ढ़ंग से प्रश्नों के जवाब दे पाता है |
बीकॉम थर्ड ईयर सब्जेक्ट इनकम टैक्स के प्रश्नों को हल करने का समय यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग हो सकता है, लेकिन सामान्यत: कुल मार्क्स 80 और समय 3 घंटा निर्धारित होता है | अब आते हैं Income Tax Law And Practice B.com 3rd Year Question Paper से संबंधित हॉट क्वेश्चन पर |
बीकॉम तृतीय वर्ष के विषय लेखांकन और आयकर के प्रश्न, Income Tax Bcom 3rd Year Most Important Questions 2022 In Hindi
B.com Final Year Income Tax Question Paper 7th Semester
- 'अन्य साधनों से आय' शीर्षक के अंतर्गत किन्ही दस कर योग्य आय की व्याख्या करें
- मकान संपति के वार्षिक मूल्य का क्या अर्थ है? विभिन्न परिस्थितियों में इसकी गणना की व्याख्या करें | 'मकान संपति से आय' शीर्षक में कौन कौन सी कटौतियाँ स्वीकृत की जाती हैं?
- ऐसी दस आयों का उल्लेख करें जो न तो कुल आय में शामिल की जाती है और न ही उन पर कर लगता है?
- एकल कुल आय और कुल आय से आप क्या समझते हैं? कुल आय की गणना किस प्रकार से की जाती है?
- भत्ते की परिभाषा दीजिए, विभिन्न प्रकार के भत्तों से संबंधित आयकर प्रावधानों का वर्णन करें
- अधोलिखित पर टिप्पणी करें - गत वर्ष, वेतन के स्थान पर लाभ
- अनुलाभ कितने प्रकार के होते हैं? कर योग्य अनुलाभों का उल्लेख करें और उनमे से किन्हीं दो से संबंधित नियमों की व्याख्या करें
- एक बैंक के मैनेजर मिस्टर A को 18000 रूपये प्रतिमाह वेतन तथा वेतन का 10% महंगाई भत्ता मिल रहा है | उसे 8000 रूपये प्रति वर्ष मनोरंजन भत्ता मिल रहा है | 31 मार्च 2015 को समाप्त होने वाले गत वर्ष में उसे तीन माह के वेतन के बराबर बोनस मिला | उसे एक कस्बे में किराये से मुक्त एक असुसज्जित रहने का मकान भी मिला हुवा है, जिसका उचित किराया 5000 रूपये प्रति माह है | कर निर्धारण वर्ष 2015-2016 के लिए वेतन शीर्षक में आय की गणना करें |
- निम्न पर टिप्पणी लिखें - कृषि आय, आकस्मिक आय
- मिस्टर 'एन' भारत का नागरिक है लेकिन भारत में आसाधारण निवासी है, उनकी निम्नांकित प्राप्तियों की कर योग्यता की विवेचना करें - (1) अमेरिका में एक व्यापार से 180000 रूपये कमाये और ये लाभ भारत भेज दिया गया, करदाता व्यापार को तब देखता था जब वह अमेरिका में होता था (2) अमेरिका की एक कंपनी में की गई सेवाओं का पारिश्रमिक 150000 रूपये अमेरिका के एक बैंक में जमा कर दिया गया तथा उसके तुरंत बाद वो भारत भेज दिया गया (3) अमेरिका में स्थित मकान संपत्ति के हस्तांतरण से पूंजी-लाभ 285000 रूपये तथा दिल्ली में स्थित प्लाट के हस्तांतरण से पाप्त पूंजी लाभ 330000 रूपये (4) अमेरिका में वेतन कमाया 450000 रूपये (5) जयपुर में स्थित कृषि भूमि से आय 550000
- मकान संपति से आय के संबंध में आयकर अधिनियम के प्रावधानों की विवेचना करें
- पूँजी लाभ क्या है? कर मुक्त पूँजी लाभ को समझाएं
- श्रीमती सीता ने गत वर्ष 2018-19 के सम्बन्ध में निम्न सुचनाये दीं - भारतीय कंपनियों से लाभांश शुद्ध 8950 रूपये, लौटरी से जीती राशि प्राप्त हुईं (स्रोत से कटौती 30000) 70000, ताश के खेल में जीत 20000, सरकारी प्रतिभूतियों से ब्याज प्राप्त 10000, पारिवारिक पेंशन मिली 48000 | अब उसने निम्न खर्चे भी किये - शेयर खरीद के लिए ऋण पर ब्याज दिया 3000, सरकारी प्रतिभूतियों का ब्याज एकत्रित करने पर व्यय राशि एकत्रित की गईं पर 2% की दर से, लॉटरी के टिकट ख़रीदे 100 | कर निर्धारण वर्ष 2019-20 के लिए उसकी अन्य साधनों से आय की गणना करें |
- हानियों की पूर्ति एवं उन्हें आगे ले जाने के संबंध में आयकर अधिनियम के प्रावधानों की विवेचना करें
- निम्न को समझाएं - कर का अग्रिम भुगतान, उद्गम स्थान पर कर कटौती
- कर निर्धारण के कार्य विधि को समझाएं
- आयकर अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
- धारा 80c की छुट की पात्रता किसे होती है?
- धारा 80c के अंतर्गत कटौती की अधिकतम राशि क्या है? बताएं
- स्थायी खाता संख्या प्राप्त करना क्यों अनिवार्य है?
- करदाता से आपका क्या अभिप्राय है?
- अल्पकालीन पूंजी संपत्ति क्या है?
- व्यापार से आय की गणना में कोई दो अस्वीकृत व्यय बताएं
- सकल कुल आय को परिभाषित करें
- उदगम स्थान पर कर की कटौती से क्या आशय है?
- कर के अग्रिम भुगतान से आप क्या समझते हैं?
- गतवर्ष एवं कर निर्धारण वर्ष को परिभाषित कर उनमे अंतर को स्पस्ट करें
- पूंजीगत लाभ के छुट के संबंध में क्या प्रावधान है?
- कर निर्धारण की विभिन्न विधियों को संक्षेप में समझाएं
- "जैसे कमाओ वैसे कर चुकाओं" योजना से आप क्या समझते हैं? इस संबंध में आयकर अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों की स्पस्ट व्याख्या करें
आपको इस पोस्ट Income Tax Important Questions For B.com 3rd Year 2022 In Hindi का संग्रह अगर अच्छा लगा हो तो सब्सक्राइब करें और शेयर करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे |