Business Statistics B.com 3rd Sem 8th Paper Questions 2022 In Hindi
business statistics b.com 3rd sem 8th paper questions 2022 in hindi, business statistics question paper, b.com business mathematics and statistics question paper, Business Statistics 3rd Semester Question Paper 2022, b.com 3rd sem business statistics question paper, bcom 3rd sem business statistics question paper, bcom business mathematics question paper, बिजनेस स्टैटिसटिक्स, व्यावसायिक सांख्यिकी
ये पोस्ट आपको व्यावसायिक सांख्यिकी के कुछ प्रश्नों से रु-बरु कराएगा | इस विषय के प्रश्नों की संख्या थोड़ी सीमित होती है | आप विद्यार्थियों को बता दें की बिजनेस स्टैटिसटिक्स के प्रश्नों के उत्तर देना तभी आसान हो सकता है जब की आपका इस विषय पर कांसेप्ट क्लियर हो | यानी आप विषय को अच्छी तरह से समझते हों और साथ ही आपकी रूचि इस विषय में हो |
इस विषय के बारे में ये भी जानना आवश्यक है की व्यावसायिक सांख्यिकी किसे कहते हैं - आपको बता दें की "व्यावहारिक सांख्यिकी उसे कहा जाता है जो सांख्यिकी के व्यावहारिक समंक संकलन एवं विश्लेषण से सम्बन्धित है और एक अलग और विशिष्ट अध्ययन है" |
![]() |
Business Statistics B.com 3rd Sem Question |
आपको परीक्षा के वक्त समय की बचत करनी होगी और इसके लिए व्यावसायिक सांख्यिकी के प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार से लिखने होंगे की परीक्षा के समय में उन्हें दुहराने में ज्यादा समय नहीं देना पड़े | ये तभी संभव है जब की परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें | इसके लिए आप परीक्षार्थीयों को बिजनेस स्टैटिसटिक्स के बुक से संबंधित अध्याय को पढ़कर और समझ कर इन प्रश्नों के उत्तर तैयार करने होंगे |
B.com Business Mathematics And Statistics Question Paper
B.com 3rd Sem Business Statistics Question & Bcom Business Mathematics Question
- श्रेणी 5,7,9...के कितने पदों का योग 1020 होगा?
- दो संख्याओं का स० मा० उनके गु० म० से 2 अधिक है तथा गुणोत्तर माध्य, हरात्मक माध्य से 1 पूर्णाक 3/5 है तो संख्या ज्ञात करें
- यदि nP4 = 12 x nP2 तो n का मान ज्ञात करें
- 1 तथा 100 के बीच n समांतर मध्यमान है जबकि तीसरे तथा आठवें मध्यमान का अनुपात 2 तथा 5 के अनुपात के बराबर है तो n का मान ज्ञात करें?
- किसी गु० श्रे० का तीसरा पद 12 तथा 6वां पद 96 है तो 9 पदों का योग ज्ञात करें
- सिद्ध करें - nPr = n – 1Pr + r × n – 1Pr – 1
- 7 सज्जनों तथा 4 महिलाओं से 5 लोगों की कमीटी बनानी है | यदि कम से कम एक महिला को शामिल करना है तो ये कमीटी कितने प्रकार से बनाईं जा सकती है?
- प्रश्नावली क्या है? एक उत्तम प्रश्नावली के क्या आवश्यक गुण हैं?
- संगणना एवं प्रतिचयन में क्या अंतर है?
- निम्न आंकड़ो से प्रथम द्वितीय और तृतीय चतुर्थक ज्ञात करें - 07, 32, 39, 20, 15, 45, 35, 12, 08, 22, 25, 02, 26, 28, 42
- निम्न सरणी को मध्य, बहुलक और मध्यिका ज्ञात करें -
- पश्नावाली बनाते समय किन्ही दो सावधानियों को स्पस्ट करें
- सारणीकरण के उद्देश्यों को समझाएं
- हरात्मक माध्य को परिभाषित करें
- कार्ल पीयरसन विषमता गुणांक ज्ञात करें
- पृथुशीर्षत्व क्या है?
- सहसंबंध तथा प्रतीपगमन में कोई दो अंतर स्पस्ट करें
- सांखिक्य को परिभाषित करें तथा इसका महत्व बताएं और संखिक्य की अविश्वसनीयता का कारण बताएं
- वर्गीकरण की समावेशी व अपवर्जी विधि में अंतर बताएं
- संचयी आवृति वक्र से आपको क्या अभिप्राय है? इस वक्र से आप मध्यिका और चतुर्वार्को का निर्धारण कैसे करेंगे?
- एक अच्छे औसत की उपयोगिता और विशेषताओं को बताएं
- प्रमाप विचलन की गणितीय विशेषताओं को बताएं
- परिघात को परिभाषित करें, यह आवृति वितरण के विभिन्न पहलुओं के विश्लेषण में किस प्रकार उपयोगी है?
- प्रतीपगमन गुणांक का अर्थ और विशेषताओं को बताइये, क्या इनका गुणनफल एक से अधिक हो सकता है?
आपको इस पोस्ट Business Statistics B.com 3rd Sem 8th Paper Questions 2022 In Hindi का संग्रह अगर अच्छा लगा हो तो सब्सक्राइब और शेयर करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे |