Money And Financial System B.com 2nd Year Important Question 2022 In Hindi
money and financial system b.com 2nd year important question 2022 in hindi, money and financial system b.com 2nd year question paper, money and financial system b.com 2nd year mcq questions, money and financial system b.com 2nd year mcq, Money and Financial System BCom 2nd Year in hindi, money and financial system bcom 2nd year question paper, money and financial system question paper in hindi, मुद्रा एवं वित्तीय प्रणाली बीकॉम प्रश्न, मुद्रा और बैंकिंग mcq, mudra and banking mcq in hindi
आज आपके समक्ष मनी एंड बैंकिंग बीकॉम पार्ट २ के प्रश्न रखने जा रहा हूँ | मनी एंड फाइनेंसियल सिस्टम के इन प्रश्नों को संगृहीत करके आपके समक्ष प्रेषति किया जा रहा है | ये प्रश्न बीकॉम सेकंड ईयर मुद्रा और बैंकिंग के पेपर के प्रश्न हैं और पूर्व की परीक्षा में आ चुके हैं | इन प्रश्नों के आगामी परीक्षा में भी आने की प्रबल संभावना है |
![]() |
मुद्रा एवं वित्तीय प्रणाली बीकॉम प्रश्न |
विद्यार्थी को परीक्षा देने योग्य बनने के लिए अपने आप से प्रश्न पूछने की विधि भी आनी चाहिए | प्रश्न पूछने की विधि तभी आप के पास आयेगी जब आप प्रश्न से संबंधित अध्याय को पूरा पढेंगे और समझ कर उनके उत्तर अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करेंगे |
सबसे पहले मनी एंड फाइनेंसियल सिस्टम के इन प्रश्नों को अपने मुद्रा और बैंकिंग की कॉपी में लिख लें | उसके बाद प्रश्नों से सम्बंधित अध्याय को पढ़ें और उत्तर तैयार करें | इन प्रश्न उत्तर याद करने का आसान तरीका ये होगा की आप इन्हें एक बार पढ़कर दूसरी कॉपी में अपनी याद से उत्तर लिखने की कोशिस करें |
साधारणतया देखा जाता है की पढ़ा हुआ याद नहीं रहता लेकिन इन्हें लिख कर आत्मसात कर लिए जाये तो ये लम्बे समय तक याद रहते हैं | इस प्रक्रिया को आप 1 मिनट में याद करने का तरीका के रूप में ले सकते हैं | इस प्रक्रिया का एक फायदा ये है की परीक्षा के समय में रिविजन करने के दौरान आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप बचत किये गए समय में अन्य विषयों पर भी फोकस कर सकेंगे |
Bcom Part 2 Hons Money And Financial System 2022 Questions In Hindi, बीकॉम सेकंड ईयर सब्जेक्ट मुद्रा एवं वित्तीय प्रणाली के प्रश्न
- फिशर के मुद्रा-परिमाण सिद्धांत की आलोचनात्मक व्याख्या करें
- मुद्रा-स्फीति क्या है? समाज के विभिन्न वर्गो पर इसके प्रभावों की विवेचना करें
- निर्देशांक क्या है? निर्देशांक निर्माण की विधि का वर्णन करें
- एक व्यावसायिक बैंक के कार्यों का वर्णन करें
- साख नियंत्रण से आपको क्या अभिप्राय है? साख नियंत्रण की विभिन्न विधियों की व्याख्या करें
- मुद्रा की परिभाषा दीजिए तथा मुद्रा का स्वभाव बताएं
- एक व्यावसायिक बैंक किस प्रकार साख का सृजन करता है?
- केंद्रीय बैंक के कार्यों का वर्णन करें
- शाखा बैंकिंग से आप क्या समझते हैं? इसके लाभ एवं हानियों की व्याख्या करें
- निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें - साख नियंत्रण, अंतरास्ट्रीय मुद्रा-कोष, पत्र मुद्रा
- "मुद्रा एक अच्छा सेवक है किन्तु बुरा स्वामी है" इस कथन की व्याख्या करें
- मुद्रा मूल्य की निर्धारण संबंधी उन्नत व्याख्यान का ब्यौरा दीजिए
- भारतीय रिजर्व बैंक की साख नीति का आलोचनात्मक मूल्यांकन करें
- इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग से आपका क्या अभिप्राय है? आर. टी. जी. एस और एन. ई. एफ. टी सुविधा की इस सन्दर्भ में विवेचना करें
- भारत के जीवन बीमा निगम की विशेषताएं, कार्यों तथा उन्नति पर चर्चा करें
- विनिमय नियंत्रण क्यों आवश्यक है? भारत में विनिमय नियंत्रण कैसे किया जाता है?
- इनके बारे में शार्ट नोट्स लिखें - ग्रेशम के नियम, नकद-सुरक्षित अनुपात, कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक
- यू.टी.आई व इसकी भूमिका पर प्रकाश डालें
- भुगतान संतुलन क्या है?
आपको इस पोस्ट Money And Financial System B.com 2nd Year Important Question 2022 In Hindi का संग्रह अगर अच्छा लगा हो तो सब्सक्राइब करें और शेयर करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे |