B.com 1st Year Business Communication Important Questions 2022 In Hindi
business communication b.com 1st year important questions 2022 in hindi, business communication important questions for b.com 2022 in hindi, business communication question bank, business communication b.com 1st year question paper, Business Communication b com 1st Year Question, b.com 1st year business communication question paper 2022, Important questions of business communication, b.com 1st year business communication notes in hindi, bcom business communication mcq, बिजनेस कम्युनिकेशन बीकॉम प्रथम वर्ष, बिजनेस कम्युनिकेशन बीकॉम 1st year, business communication b.com first year
इस पोस्ट में आप विद्यार्थियों को व्यापार संचार बीकॉम 1 वर्ष के पश्नो को दिया जा रहा है | ये बिजनेस कम्युनिकेशन बीकॉम प्रथम वर्ष के महत्वपूर्ण प्रश्न पूर्व की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगामी परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं | आप इन प्रश्नों से परीक्षा में पूछे गए सवालों के पैटर्न को समझ सकते हैं |
![]() |
B.com 1st Year Business Communication Questions |
इन प्रश्नों को इस प्रकार से संग्रहीत किया गया है की पूरा सिलेबस ये कवर कर ले और बीकॉम फर्स्ट ईयर एग्जाम में प्रश्न इससे सम्बंधित ही हों, अगर सभी प्रश्न न मिलें तो कम से कम उन प्रश्नों की जानकारी विद्यार्थियों को हो जाये और वे अपनी बुद्धि का उपयोग कर के प्रश्नों के हल लिख पायें |
आपको ये प्रश्न बीकॉम फर्स्ट ईयर बिजनेस कम्युनिकेशन नोट्स बनाने में सहायक सिद्ध होंगे और इसके लिए आपको बिजनेस कम्युनिकेशन बीकॉम प्रथम वर्ष की किताब से संबंधित अध्याय को पढ़ कर उत्तर तैयार करनी होगी |
उसके बाद उन उत्तरों को याद करने के बाद एक दूसरी कॉपी में उन्हें अपनी याद से लिखने का प्रयास करना चाहिए| इस प्रक्रिया से उत्तर लम्बे समय तक याद रहेंगे | याद करने के बाद क्यों भूल जाते हैं हम उत्तर को, इस का स्पष्ट कारण है की हम उनका रीवीजन नहीं करते हैं |
Bcom 1st Year Business Communication Question Paper, बीकॉम फर्स्ट ईयर क्वेश्चन पेपर बिजनेस कम्युनिकेशन
Business communication bcom 1st year previous year question paper
- सम्प्रेषण मॉडल से आप क्या समझते हैं? किन्ही चार मॉडल की स्पस्ट व्याख्या करें
- प्रभावी साक्षात्कार के मार्गदर्शक तत्वों का वर्णन करें
- सम्प्रेषण के किन्ही चार नवीन साधनों का गुण दोष सहित वर्णन करें
- गश्ती पत्र से आप क्या समझते हैं? इसके लिखने में कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखा जाता है? गश्ती पत्र का एक नमूना भी दीजिए
- व्यावसायिक प्रतिवेदनों के प्रकारों की विवेचना करें और प्रतिवेदनों की महता समझाएं
- "शारीरिक भाषा का सम्प्रेषण में महत्वपूर्ण योगदान है" इस कथन को समझाए
- अनुकूल तथा प्रतिकूल पत्रों में अंतर बताएं
- उत्तम श्रवण की प्रवीणता पर एक लेख लिखें
- संगठनात्मक अवरोध को स्पस्ट करें
- इन पर टिप्पणी लिखें - समूह चर्चा, विडियो कांफ्रेंसिंग, अंगूरीलता सम्प्रेषण, प्रेरक पत्र, विचार सकेन्द्रण
- "व्यापारिक संस्थान में संचार उतना ही आवश्यक है जितना की जीवन के लिए खून और सांस लेना" विवेचना करें
- स्व-विकास से क्या अभिप्राय है? स्व-विकास किस प्रकार प्रभावी संचार हेतु भागिदार बनता है?
- संचार के विभिन्न माध्यम कौन कौन से हैं? इनके महत्व, लाभ और सीमाएं बताएं
- 'व्यापारिक संचार में शिष्टता और स्पस्टता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी संक्षिप्तता और पूर्णता' विवेचना करें
- व्यापारिक लेखन दूसरें लेखन से किस प्रकार भिन्न है? लिखने की दक्षता के महत्व की विवेचना करें, इस दक्षता में सुधार कैसे लाया जा सकता है?
- प्रभावी श्रवण से क्या अभिप्राय है? प्रभावी श्रवण में कौन कौन से अवरोध हैं? श्रवण क्रिया को कैसे सुधारा जा सकता है?
- संचार के प्रवाह को शोर किस प्रकार से ख़राब करता है?
- औपचारिक और अनौपचारिक संचार में अंतर बताएं
- सुनने में संचार की क्या भूमिका है?
- इनपर टिप्पणी लिखें - सकारात्मक दृष्टिकोण, पूर्व-लेखन, निवेदन पत्र, संपूर्ण संचार, कृत्रिम साक्षात्कार, स्वाट, फैक्स, नकारात्मक दृष्टीकोण, ई-मेल, शारीरिक भाषा, मौखिक प्रस्तुतीकरण
- "किसी अपुस्ट समाचार/ग्रेपवाइन का पोषण करना चाहिए, उसे पानी देना चाहिय, उसकी खेती करनी चाहिए, न की उसके विकास को दबाना चाहिए" | व्याख्या करें
- रिपोर्ट लेखन से क्या अभिप्राय है? रिपोर्ट तैयार करने के ढंग क्या हैं? समझाएं
- पिछले हप्ते आप एक लेखाकार के पद के लिए साक्षात्कार में उपस्थित हुए | इस साक्षात्कार में पूछे गए तीन मुख्य प्रश्नों एवं आपके द्वारा लिखें गए उत्तरों को लिखिए
- अपने एक ग्राहक को भुगतान हेतु तकादे संबंधी सभी स्मरण पत्रों को लिखें
- 'आत्म' एवं 'विकास' को स्पस्ट करें तथा विकास के आधार को भी समझाए
- प्रेरित करने वाले पत्र के लिए AIDA सूत्र की व्याख्या करें | एक विक्रय पत्र का नमूना लिखें
- इंटरनेट से आपका क्या अभिप्राय है? इसके प्रयोग क्या हैं? इसके मार्ग में आने वाली बाधाओं के बारे में बताएं
- पार्श्व भाषा किसे कहते हैं? पार्श्व भाषा के महत्व एवं सिमाओं को बताएं
आपको इस पोस्ट B.com 1st Year Business Communication Important Questions 2022 In Hindi अगर अच्छे लगे हों तो सब्सक्राइब करें और शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे |