टीका क्या है, टीके की खोज किसने की थी, टीकाकरण क्या है
टीका क्या है, टीके की खोज किसने की थी, टीकाकरण क्या है, चेचक के टीके की खोज किसने की थी, बीसीजी के टीके की खोज किसने की थी, टीका टीका, Vaccination
ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है और आज के समय में इसका जबाब सभी को आना चाहिए | टीका क्या है, टीके की खोज किसने की थी, टीकाकरण क्या है, इन सभी प्रश्नों के जबाब इस पोस्ट में दिए जायेंगे | ये कोशिश है की जानकारी स्पस्ट हो और बात को सरल तरीके से आप के समक्ष रखा जाये |
टीका क्या है |
सबसे पहला प्रश्न ये आता है की टिका क्या है?
उत्तर - ये तो सभी जानते हैं की हमारे शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र हमें वायरस आदि के बाहरी हमलों से हमारी रक्षा करती है | लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है की वायरस का प्रभाव ज्यादा होता है और वो हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को तोडती हुईं हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती है | ये तभी संभव हो पता है जब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है |
इसलिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए टिके का निर्माण किया जाता है | टिका किसी विशेष रोग द्वारा आने वाले समय में होने वाले 'हमले' के विरोध में आपके प्रतिरक्षा तंत्र को प्रेरित करता है | इनमे से कुछ टिके वायरस और कुछ बैक्टीरियल पैथोजन के विरुद्ध काम करते हैं और रोग को उत्पन्न करने वाले कारकों के विरुद्ध लड़ते हैं |
ये प्रतिरक्षा तंत्र किसी भी वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने के लिए एंटीबाडी का निर्माण करते हैं जो पैथोजन से लड़ता है | जितने अच्छे से ये पैथोजन से लड़ता है उतना ही आप बिमारियों से बचे रह सकते हैं |
क्या आप जानते हैं की टीके की खोज किसने की थी?
उत्तर - इतिहास में कई इन्फेक्शन जैसे रेबीज, टीबी, पोलियो, चेचक, हैजा, टाइफाइड, टिटनेस, प्लेग आदि महामारियों से बचाव और फैलने से रोकने के लिए टीकों का निर्माण किया गया और आज भी इनकी प्रासंगिकता बनी हुईं है | इन टीकों से करोड़ों लोगों की जान बचाई जा सकी|
एडवर्ड जेनर को टीके का आविष्कारक कहा जाता है, इसके साथ ही इन्हें "इम्यूनोलॉजी का पिता" के नाम की भी संज्ञा दी गयी है | इनका जन्म 17 मई 1749 में हुईं थी और मृत्यु 26 जनवरी 1823 में | इनकी नागरिकता ग्रेट ब्रिटेन की थी और ये एक जीवविज्ञानी थे |
सबसे पहले चचेक के लिए टीका यानि वैक्सीन का निर्माण एडवर्ड जेनर द्वारा किया गया था | इसलिए इस अंग्रेज चिकित्सक को ही टीके का जनक कहा जाता है | उसके बाद रेबीज के टीके का निर्माण हुआ जिसे फ्रेंच वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने खोजा | इसके साथ ही डिप्थेरिया, टिटनेस, एंथ्रेक्स, हैजा, प्लेग, टाइफाइड, टीबी आदि के लिए भी टीके बनाये गएँ |
क्या जानते हैं की बीसीजी के टीके की खोज किसने की थी?
उत्तर - आपको बता दें की टीबी की बीमारी से बचने के लिए बीसीजी (BCG) के टीके की खोज 1921 में हुईं थी | बी॰सी॰जी॰ का पूरा नाम है - बैसिलस कैलमेट-गुएरिन | इस टीका को 1908 से 1921 के बीच फ्रांसीसी जीवाणु विज्ञानी अल्बर्ट कैलमेट और केमिली ग्यूरिन द्वारा विकसित किया गया था | इसका मुख्य काम बच्चों को तपेदिक जैसी गंभीर बीमारी से बचाना था |
टीकाकरण क्या है और इसका उपयोग क्या है?
उत्तर - इसे ऐसे समझे की किसी बीमारी के खिलाफ प्रतिरोधात्मक क्षमता (immunity) को विकसित करने हेतु जो दावा पिलायी या खिलायी जाती है या किसी और प्रकार से दी जाती है उसे टीका कहते हैं और इस प्रक्रिया को टीकाकरण (Vaccination) कहा जाता है |
महामारी या संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया चलायी जाती है, जो सस्ती विधि के साथ ही प्रभावी भी होती है और करोड़ों लोगों की जान बचाती है |
टीकाकरण का उपयोग शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर इसमें उत्पन्न होने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करना होता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ या मजबूत बनाना होता है | कई टीके सुई के माध्यम से भी दिए जाते हैं |
आपको अगर ये पोस्ट 'टीका क्या है, टीके की खोज किसने की थी, टीकाकरण क्या है' अच्छी लगी हो तो सब्सक्राइब करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे |