टेस्ला कार प्राइस भारत में कितना है बताइए
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से टेस्ला कार प्राइस भारत में कितना है की जानकारी देने की कोशिश है | जैसा की सभी को पता है की टेस्ला कार का आगमन भारत जैसे बड़े देश में होने जा रहा है | हाल में प्रधानमंत्री जी के विदेश दौरा में टेस्ला कार की कंपनी का विजिट भी शामिल था | उनका उद्देश्य इस कार का निर्माण भारत में ही कराने का था जिससे रोजगार बढ़ता और 'मेक इन इंडिया' के नारे को बल भी मिलता |
कुछ कारणों से टेस्ला कार का निर्माण शायद अभी भारत में न हो, लेकिन अगर कंपनी को भारत जैसी अर्थ-व्यवस्था के साथ चलना है तो उसे भी भविष्य में टेस्ला कार के भारत में निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना होगा | हाल में इस टेस्ला कार कंपनी के कारोबार के लिए बेंगलुरु में पंजीकरण भी किया गया और ये भी आशा की जाती है की आने वाले समय में इनकी कारें भारत की सड़को पर दौड़ेंगी |
![]() |
एलन मस्क की टेस्ला कार प्राइस भारत में |
भारत के लोगों को इस बात की जानकारी है की अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर टेस्ला मोटर्स ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री विश्व के कार निर्मातावो में एक जाना माना नाम है | इस कार कंपनी की स्थापना की बात करे तो मार्टिन एबरहैड और मार्क टार्पेनिंग द्वारा इस कार कंपनी की स्थापना 2003 में की गयी थी और इसका नाम निकोलस टेस्ला रखा गया |
बड़े कारोबारी एलन मस्क की टेस्ला कंपनी (टेस्ला इलेक्ट्रिक कार) का आगमन भारत में हो चूका है और जल्द ही टेस्ला कारों का निर्माण यहाँ होगा | टेस्ला यहाँ लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी | मीडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले समय में इस कंपनी की कारें भारत के शहरों की सडको पर दौड़ती नजर आएँगी |
टेस्ला कार फीचर्स की जानकारी भी आने वाले समय में प्राप्त होगी | वैसे अभी तक की जानकारी में टेस्ला कार फीचर्स बेजोड़ हैं इनके कारों में Lithium Ion बैटरी पैक दिया गया है और ये हाई स्ट्रेंथ वाली स्टील से बनी हुईं है | ये डुअल मोटर आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध है साथ ही इसे सभी मौसम में ट्रैक्शन और टार्क को भी नियंत्रित किया जा सकता है |
टेस्ला कार प्राइस भारत में | Tesla car price
टेस्ला भारत में कई वेरिएंत में अपनी कारों को लांच करेगी | कुछ की अनुमानित प्राइस (भारत में ) यहाँ दी गयी है | इन में भविष्य में बदलाव भी हो सकते हैं |
- टेस्ला मॉडल 3 प्राइस इन इंडिया - 55 से 75 लाख के करीब
- टेस्ला मॉडल एस प्राइस इन इंडिया - 1 करोड़ 50 लाख के करीब
- टेस्ला मॉडल एक्स प्राइस इन इंडिया - 2 करोड़ के लगभग
- टेस्ला मॉडल वाई प्राइस इन इंडिया - 50 लाख के लगभग
टेस्ला कार पर पूछे गए प्रश्न
- टेस्ला की सबसे सस्ती कार कौनसी है? - टेस्ला मॉडल वाई (ऊपर दी गयी कीमत के अनुसार)
- भारत में टेस्ला की सबसे महंगी कार कौनसी है? - टेस्ला मॉडल एक्स
- टेस्ला की अपकमिंग कार कौनसी है? - टेस्ला मॉडल 3, टेस्ला मॉडल एस, टेस्ला मॉडल एक्स, टेस्ला मॉडल वाई
- टेस्ला की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौनसी है? - टेस्ला मॉडल 3 ( ये 96.56 किलोमीटर की स्पीड 3.1 सेकंड में पकड़ सकती है )
इस पोस्ट के माध्यम से आपको टेस्ला कार प्राइस भारत में कितना है की जानकारी तो मिली ही होगी साथ ही कुछ अन्य प्रश्नों के जबाब भी मिला होगा | अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो सब्सक्राइब करें |
इन्हें भी पढ़े
विश्व अस्थमा दिवस क्यों मनाया जाता है
सीआईडी एवं सीबीआई क्या है? CID एवं CBI में अंतर जानिए
अजवाइन खाने के फायदे और नुकसान बताइए
ग्रेजुएशन के बाद नौकरी कैसे पाये?
दशहरा क्यों मनाया जाता है बताओ
सबसे अच्छी कौन सी किताब है GK Quiz के लिए बताये
जनरल नॉलेज के बीस मजेदार सवाल जवाब हिंदी में
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे | कमेंट और लिंक के अप्रूवल की अथॉरिटी साईट ओनर की होगी |