प्राइवेट जॉब में लोकल लोगों को पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण कहाँ लागु हुआ
आईये जानते हैं की प्राइवेट जॉब में लोकल लोगों को पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण कहाँ लागु हुआ | जैसा की सभी जानते हैं की आरक्षण का मुद्दा हमेशा से सेंसटिव रहा है | जब भी इसकी बात आती है तो लोगो के कान खड़े हो जाते हैं | आज भी ये एक रानजीतिक मुद्दा के तौर पर काम करता है |
भारत के हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने ये जानकारी समाचार एजेंसी के साथ साझा की है| उन्होंने ये बात बताई की हरियाणा में निजी क्षेत्र में राज्य के लोगो की प्राथमिकता को तय करते हुयें पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण के विधयक को मजूरी दे दी गयी है | इस कोटे की अवधी दस साल की होगी और इससे एक बड़ा वर्ग लाभांवित होगा |
प्राइवेट जॉब में लोकल लोगों को पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक को हरियाणा राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के द्वारा भी मंजूरी दे दी गयी है | जैसा की विदित है की इस विधेयक को पिछले साल ही पारित कर दिया गया था जो उस समय की सतारूढ़ राजनितिक पार्टी का एक मुख्य चुनावी मुद्दा था | उस राजनितिक पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी था |
![]() |
प्राइवेट जॉब में लोकल लोगों को पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण कहाँ लागु हुआ |
आखिर में इस विधेयक को उस राज्य के राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी | इसकी अधिसूचना को सरकार बहुत ही जल्द अधिसूचित करेगी | ऐसा मुख्यमंत्री ने बताया |
जैसा की आप सभी को पता है की हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवार रोजगार विधेयक 2020 में ये प्रावधान है की वैसे प्राइवेट जॉब में लोकल लोगों को कोटा का प्रावधान प्रदान करता है जिसका मासिक वेतन 50000 से कम हो | जैसा की ऊपर बताया गया है की ये वयवस्था 10 साल तक के लिए होगा |
इस व्यवस्था में निजी कंपनी के अलावा साझेदारी फॉर्म, ट्रस्ट, सोसाइटी भी आएँगी | इस विधेयक में ये खासियत है की अगर प्राइवेट जॉब में काम करने वाले लोकल लोग काम नहीं जानते होंगे तो उनके ट्रेनिग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी |
योग्यता क्या होनी चाहिए
इस कोटे के प्रावधानों का लाभ लेने के लिए उस व्यक्ति का जन्म स्थान हरियाणा होना जरुरी है | उसके राज्य में रहने की अवधी 15 साल कम से कम होनी चाहिए |
राज्यपाल द्वारा इस विधेयक को मंजूरी देने पर वहाँ के उप-मुख्यमंत्री ने ख़ुशी का इजहार किया और हरियाणा के युवावो के लिए एक बेहतर योजना बताई | प्राइवेट जॉब में लोकल लोगों को पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण लागु हुआ लेकिन इसकी प्रतिक्रिया अभी युवा वर्ग की ओर से नहीं आई है|
Tag: private job, reservation, reservation private job
इन्हें भी पढ़े
तमन्ना भाटिया की तस्वीरें पिंक ड्रेस में
BiggBoss14 के प्रीमियर पर सलमान खान की नोकझोक किसके साथ हुई
किस अभिनेत्री ने 10 साल में कैरीएर शुरू किया और जिनकी माँ थी कुक
बाहुबली फिल्म के पहले देवसेना का क्या था इतिहास, क्या है इनकी फीस
जाने उन एंड्राइड ऐप के बारे में जो हानिकारक हैं फोन के डाटा के लिए
किस नयी फिल्म में साथ होंगे अमिताभ बच्चन और अजय देवगन
आज कल मिलिंद सोमन क्यों हैं चर्चा में आयिए जानते हैं
शाहिद कपूर को किस फिल्म के रिलीज़ का इन्तजार है जो चर्चा में हैं
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
महत्वपूर्ण निर्देश - कृपया स्पैम कमेंट न करें | कृपया जो भी आपके सुझाव हैं उसे जरुर कमेंट में सम्मलित करें और अगर आपने भी कोई पोस्ट लिखी है तो उसके लिंक को साझा करे | कमेंट और लिंक के अप्रूवल की अथॉरिटी साईट ओनर की होगी |