Soham Chakraborty का जीवन परिचय पढ़े हिंदी में
Soham Chakraborty का जीवन परिचय बहुत ही उत्सुकता से भरा पड़ा है अगर आप समझते हैं की ये सिर्फ एक अभिनेता भर हैं तो आप गलत हैं | Soham Chakraborty बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के भारतीय अभिनेता के साथ ही निर्माता और टेलीविज़न पर्सनालिटी भी है और बंगाल में बहुत प्रसिद्ध हैं |
इनका जन्म 4 मार्च 1984 को हुवा था | इन्होनें कई फिल्मे बचपन में ही कर ली थी, आप को जानकर हैरानी होगी की Tollywood की लगभग 100 फिल्मो में ये बतौर child artist भी काम कर चुके हैं | इसलिए ये कहा जा सकता है की फिल्म इंडस्ट्री इनके लिए नयी नहीं है |
![]() |
Soham Chakraborty का जीवन परिचय पढ़े हिंदी में |
Soham Chakraborty ने अपने अभिनय छमता का परिचय देते हुये कई फिल्म के लिए अवार्ड भी जीते हैं जिसमे Uttam Kumar Awards, Star Jalsa अवार्ड आदि शामिल हैं |
वैसे तो देखा जाये तो एक्टर को सभी पहचानते हैं लेकिन जो एक राज्य की फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय हो वो अन्य राज्य में हो ऐसा नहीं होता | लेकिन सोहम की पहचान सिर्फ बंगाल तक ही सिमित नहीं है इनकी फिल्मो और इनके दीवाने बांग्लादेश के साथ ही आसाम प्रदेश में भी बहुत से हैं |
इन सभी के साथ ही ये राजनितिक पार्टी से भी जुड़े हुये हैं जिसका नाम है All India Trinamool Congress और ये उसके Youth Wing के Vice President हैं |
1988 में इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और वो फिल्म थी 'Choto Bou' | ये जब बचपन में फिल्मो में काम किया करते थे तो ये 'Master Bittu' के नाम से प्रसिद्ध थे और साथ ही इन्होने फिल्म 'मंगल दीप', नयन मोनी, ज्वरभाटा जैसी बेहतरीन फिल्मो में काम किया |
1990 से 2000 के बीच के समय में इन्होने बहुत सी फिल्मो के साथ ही टीवी सीरीज में भी काम किया | अपने B Com की पढाई समाप्त कर के इन्होने फिल्म 'Chander Bari' में अपने अभिनय छमता का परिचय दिया, जिसे तरुण मजुमदार ने डायरेक्ट किया था |
Soham Chakraborty Bio
Soham Chakraborty Age - 33 साल
Wife Name - Tanaya Paul
New Movie - Dujone (Web Series)
Family - Sreeparna Chakraborty (Sister) & Sreesh Bhowmick (Nephew), Subrata Chakraborty (Father) & Deepa Chakraborty (Mother)
Height - 175 cm & Weight - 75 Kg
सोहम की Childhood Pics बेहद प्यारी है और वो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आप देख सकते हैं | इनका ट्विटर हैंडल Soham Chakraborty (@myslf_soham) है आप इस पर इनके अपडेट ले सकते हैं |
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर बताये और अगर अच्छी लगी तो सब्सक्राइब करे |
इन्हें भी पढ़े
तमिल फिल्म डायरेक्टर Atlee Kumar का जीवन परिचय
Soham Chakraborty का जीवन परिचय पढ़े हिंदी में
Chandraprabha Actress की मूवी, बायोग्राफी
अनुभा सूर्या सारंगी की बायोग्राफी पढ़े यहाँ
किस फिल्म को करने जा रहे हैं Sonu Sood 2021 में
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें