इरफान खान की फिल्मों के नाम जिसने पॉपुलर बनाया
इरफान खान की फिल्मों के नाम जिसने पॉपुलर बनाया - एक्टर Irrfan Khan भारतीय फिल्म के एक चमकता सितारा थे और अभी भी हैं | उनके जाने के बाद एक शुन्यता सी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गयी है | उनकी फिल्मो के करोडो दीवाने थे, वो भी न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि भारत के बाहर भी उनके लाखो फैंस थे | इरफ़ान खान हिंदी (irrfan khan hindi) फिल्मो के बादशाह थे और कोई भी उनके टक्कर का नहीं था |
आज इस पोस्ट के माध्यम से इरफ़ान खान की अपडेट (irfan khan update) देने की कोशिश है | इरफ़ान खान एक हिंदी फिल्मो के एक्टर (irfan khan hindi actor) होते हुये भी अपने फ़िल्मी कैरियर को बेहतर बनाने की कोशिश करते थे और दुनिया की सबसे बेस्ट मूवी बना भी देते थे |
![]() |
कौन सी पांच फिल्मो ने एक्टर Irrfan Khan को प्रसिद्धि दिलवाई थी? |
उनके कुछ हिंदी फिल्मो के नाम (hindi filmo ke naam batao) आज भी तुरंत दिमाग में आ जाते हैं जैसे - मदारी, हिंदी मीडियम, लाइफ ऑफ़ पाई| वैसे तो उनकी सभी फिल्मे अच्छी थी और सभी में कुछ न कुछ मेसेज होता था लेकिन हिंदी मीडियम भारतीय लोगो को सबसे अच्छी फिल्म (sabse achhi film) लगी थी |
वो सभी फिल्मो में तबियत के साथ (tabiyat film) अपने रोल को किया करते थे और अपने फिल्मो (apni film) के कारण ही इरफ़ान खान न्यूज़ (irrfan khan news) में भी बने रहते थे |
उन्होंने जीरो से अपने कैरियर की शुरुआत की और हीरो बने | शायद आपको इस बात की जानकारी न हो की कौन सी पांच फिल्मो ने एक्टर Irrfan Khan को प्रसिद्धि दिलवाई थी? इन फिल्मो ने उनके फ़िल्मी जीवन को उन बुलंदियों तक पंहुचा दिया जहा पहुँचाना एक चुनौती से कम नहीं है |
बॉलीवुड के स्टार Irfan Khan का जीवन बहुत ही सरल था, आप कही से भी उन्हें कुछ ऐसा करते नहीं पाए होंगे, जो आपको असहज कर दे | उन्होंने कभी भी कोई ऐसी बात नहीं बोली जो किसी को आहात करे | उनकी सोच बहुत ही स्पस्ट थी वो हमेशा फिल्मो में अपने किरदार को लेकर सोचा करते थे और साथ ही और बेहतर प्रदर्शन के लिए आतुर रहते थे | ये बाते आप उनके एक्टिंग और इंटरव्यू को देखने के बाद महसूस करेंगे | इरफान खान Family
Irrfan Khan ने अपने जीवन में जो भी संघर्ष किया उसने उनके जीवन को जीने का एक अलग ही नजरिया प्रस्तुत किया, जो दूसरो से अलग था | वे अपने परिवार के सदस्यों (irfan khan family) से बहुत ही गहरा लगाव रखते थे और उन्हें एक्टिंग कैरियर और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बनाने की कला बखूबी आती थी | एक्टर इरफ़ान खान की पत्नी (irrfan khan wife) का नाम सुतापा सिकदर है |
उन्होंने ने भी Irfan Khan के जीवन को बेहतर बनाने में भरपूर सहयोग किया | जब Irrfan Khan की सेहत ख़राब होने लगी थी तो वो उनके साथ हमेशा रही और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जो हो सका किया | इरफ़ान खान की मृत्यु (irfan khan death news) से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत ही जबरदस्त झटका लगा और इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन एक्टर को खो दिया |
इरफ़ान खान को फिल्मो में बेहतरीन काम करने के लिए कई पुरस्कार भी मिले और साथ ही कई सम्मान भी | जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की गवाही देता है | ये सभी अवार्ड और सम्मान उन्होंने रात दिन एक कर के अर्जित किया और अपनी सफलता पर घमंड नहीं किया |
आज आपके सम्मुख है Irrfan Khan की वो पांच फिल्मे जिन्होंने उन्हें प्रसिद्धि दिलवाई थी?
Duniya Ki Sabse Best Movie
1. लाइफ ऑफ़ पाई (2012) - इस फिल्म का निर्देशन आंग ली ने किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection 2012) के हिसाब से एक बेहतरीन और हिट फिल्म थी | इस फिल्म में उनका किरदार और अभिनय दोनों बेहतरीन थे | ये फिल्म भारत के बाहर बनी हुयी फिल्म थी या यो कहे की हॉलीवुड की मूवी थी और इस फिल्म ने golden globe awards 2012 भी जीता था | लाइफ ऑफ पाई को चार ऑस्कर अवार्ड भी मिले |
![]() |
Life of PI Irrfan khan photo |
2. पान सिंह तोमर - इरफ़ान खान की ये फिल्म 2012 में आई थी और इसमें भी Paan Singh Tomar के किरदार को निभाने के लिए उनकी जबरदस्त सराहना की गयी थी और ये फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे लगा दिए | इस फिल्म को तिग्मांशु धुलिया ने बनाया और Paan Singh Tomar Movie फिल्म में इरफ़ान खान को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला |
3. द लंच बॉक्स - ये फिल्म इरफ़ान की 2013 में आई थी और अगर आपने इस फिल्म का पोस्टर देखा होता तो आपको ये महसूस हुवा होगा की ये तो एक पारिवारिक पृष्ठभूमि की फिल्म है | The Lunchbox फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगो के जेहन में हमेशा याद रहेंगे | cannes film festival 2013
इस फिल्म में इरफ़ान ने एक आम व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाव को जीवंत किया और अपने किरदार को निभाया, साथ ही दर्शको को ये महसूस करने पर मजबूर किया की वो उन्हें भी आम आदमी समझे और उनके निभाए हुये किरदार के साथ जुड़े | इस फिल्म को निर्देशक रितेश बत्रा ने निर्देशित किया है और साथ ही उत्कृष्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है | Cannes film festival 2013 में भी इस फिल्म की सराहना हुयी थी|
4. पिकू - ये भी इरफ़ान खान की एक बेहतरीन फिल्म है | Piku फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े कलाकार ने काम किया है | इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद इरफ़ान खान ने अपनी भूमिका के प्रति न्याय किया है और यादगार बना दिया है | इस फिल्म का निर्माण 2015 में हुवा था और इसमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया था |
![]() |
Irrfan Khan in Piku |
5. हिंदी मीडियम - 2017 में निर्मित hindi medium बच्चो के nursery admission पर बनी एक जबरदस्त फिल्म थी और इरफ़ान भी इस फिल्म को लेकर बेहत उत्साहित थे | उन्हें इसका रिवॉर्ड भी मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बेहतरीन रहा |
इस फिल्म ने भी filmfare award जीता | ये इरफ़ान के ही अभिनय छमता का कमाल था जिसके कारण दर्शको ने ऑफ बीट फिल्म (off beat movie) होने के बावजूद भी पूरी तन्मयता के साथ फिल्म को देखा और सराहना की |
![]() |
एक्टर Irrfan Khan film Hindi Medium |
ये थी इरफान खान की फिल्मों के नाम जिसने पॉपुलर बनाया | आप बताये की आपको ये जानकारी कैसी लगी और अगर अच्छी लगी तो सब्सक्राइब करे |
इन्हें भी पढ़े
फिल्म शूटिंग के दौरान हादसे से मरने वाले अभिनेता
अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्मे जो लिस्ट में हैं सबसे ऊपर
किस नयी फिल्म में साथ होंगे अमिताभ बच्चन और अजय देवगन
आज कल मिलिंद सोमन क्यों हैं चर्चा में आयिए जानते हैं
शाहिद कपूर को किस फिल्म के रिलीज़ का इन्तजार है जो चर्चा में हैं
सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके, देखते रह गए दर्शक
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के टाइटल ट्रैक पर मचाई ग़दर
क्या पाखी का कैरेक्टर 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein' नेगेटिव है?
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें