अनुभा सूर्या सारंगी की बायोग्राफी पढ़े यहाँ | Anubha Sourya Sarangi
Anubha Sourya Sarangi की बायोग्राफी को पढना आपको बहुत ही सुखद अनुभव देगा | अनुभा सूर्या सारंगी एक अभिनेत्री के साथ ही एक बेहतरीन डांसर भी हैं | Anubha का जन्म ओड़िसा राज्य के खुर्दा में हुवा था | इनका जन्मदिन 16 जुलाई 1992 को मनाया जाता हैं, ये खुद तो अभिनय छेत्र में अपना करियर बना ही रही हैं लेकिन बहुत कम लोगो को ये बात पता है की अभिनय का ज्ञान इन्हें विरासत में मिला है |
इनकी माँ Pushpa Panda एक Ollywood अभिनेत्री हैं | Anubha Sourya ने अपनी पढाई DAV हाई स्कूल से किया, जो की chandrasekharpur में अवस्थित था | उसके बाद आगे की पढाई इन्होने Silicon Institute Of Technology से Btech की डिग्री हासिल कर के पूरी की | इन सब के साथ ही अनुभा ने टेलीविज़न निर्देशन और प्रोडक्शन में मास्टर भी किया |
![]() |
अनुभा सूर्या सारंगी | Anubha Sourya Sarangi |
Anubha का इतना से भी मन नहीं भरा और उन्होंने मॉडलिंग के कोर्स में एडमिशन लिया और इसे टिअरा, पुणे से पूरी की | जैसे हिंदी में एक कहावत है की 'पूत के पावं पालने में नजर आते हैं' उसी तरह से अनुभा अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बचपन में ही कर चुकी थी |
इनकी ये पहली फिल्म थी जो 2011 में रिलीज़ हुयी थी जिसका नाम था 'Mun Premi Mun Pagala'. इस फिल्म के किरदार को इन्होने बखूबी निभाया और अपनी एक पहचान बनाई | इसके बाद इन्होने हिम्मत कर के बॉलीवुड में काम को तलाशा और बॉलीवुड में 2014 में पहली फिल्म में काम किया जिसका नाम था ' Kaun Kitna Paani Mein' |
इसके बाद कुछ और भी हिंदी फिल्म में इनके अभिनय को देखा और सराहा गया जैसे - समाय बड़ा बलवान, स्वीट हार्ट, रिवेंज, बजरंगी और साथी| एक उड़िया फिल्म में भी इन्होने अपने अभिनय की छमता दिखाई और फिल्म सुपर हिट रही |
Anubha Sourya Biography
जन्म स्थान (Birth Place) - Bhubaneswar
Anubha Networth - $1 Million - $5 Million
Anubha Sourya Contact number - Not available
Age - 28 Years Old
Height - 168 cm
Weight - 50 Kg
Marital Status - Unmarried
Boyfriend - No information
Nickname - Anu
Father's Name - Lalatendu Narayan Sarangi
Gender - Female
Cast - N/A
Anubha ओडिया फिल्मो की एक लीड एक्ट्रेस हैं और सुधान्सू मोहन साहू द्वारा निर्देशित फिल्म में भी काम किया है और इंडिया गोट टैलेंट प्रतियोगिता की Runner Up भी रही हैं | इन्होने सुशांत मणि द्वारा निर्देशित बहुत सी फिल्मो में भी काम किया है और उनके किरदार को सराहना भी मिली है |
ये था इनका एक छोटा सा परिचय | आप बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी और अगर अच्छी लगी तो सब्सक्राइब करे |
इन्हें भी पढ़े
तमिल फिल्म डायरेक्टर Atlee Kumar का जीवन परिचय
Soham Chakraborty का जीवन परिचय पढ़े हिंदी में
Chandraprabha Actress की मूवी, बायोग्राफी
दीपिका पादुकोण की किस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है जाने उसका नाम
भूमि पेडनेकर की आने वाली हॉरर-थ्रिलर 'दुर्गामती' में क्या है भूमिका
एजाज खान के कबूलनामे पर कश्मीरा शाह ने क्या कहा बिग बॉस 14 के घर में
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें