हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था और किस देश ने

आईये आज जानते हैं की हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था और किस देश ने | आज के परिपेक्ष्य में प्रत्येक देश अपनी सुरक्षा के लिए सभी संभव कदम उठा रहा है | बमों का निर्माण भी इसकी एक वजह है | विश्व में कई तरह से बमों का निर्माण हो चूका है आज बस उसकी समीक्षा करके लगभग सभी देश उससे ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावकारी बमों का निर्माण करने की होड़ में लगे पड़े हैं | अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर परमाणु निरस्त्रीकरण की सिर्फ बात होती है | धरातल पर उसका प्रभाव बहुत कम है और कई देश इस प्रक्रिया को करने से भी हिचकते हैं की कहीं उन्होंने निरस्त्रीकरण की संधि पर हस्ताक्षर कर दिया तो दूसरे देश उनकी सीमा का अतिक्रमण करेंगे | विध्वंसकारी बमों जैसे हाइड्रोजन, परमाणु आदि का निर्माण तो बहुत पहले ही हो गया था, अब उनके शक्तिशाली बनाने की प्रक्रिया चल रही है | आईये आज उस शक्तिशाली बमों में से एक हाइड्रोजन बम के आविष्कारक और उसके निर्माता देश के बारे में विस्तार से जानते हैं | हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था और किस देश ने हाइड्रोजन बम एक बेहद संवेदनशील और विनाशकारी बम ह