किन फिल्मो को जानबूझकर खराब बनाया गया?
इस टॉपिक 'किन फिल्मो को जानबूझकर खराब बनाया गया?' को पढ़ कर आपको भी ये लगा होगा की ये क्या पूछा गया है यहाँ पे| ऐसा भी कही हो सकता है की बॉलीवुड का कोई सफल एक्टर एक ऐसी फिल्म बनाये जिसको फ्लॉप कराना ही उसका प्रथम उद्देश्य हो| इन बातो को परखने के लिए Google सर्च का सहारा लिया और जो जानकारी Hindi फिल्म के बारे में मिली वो Total Dhamaal थी|
क्यों की साधारण रूप में ये देखा गया है की बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक ज्यादा से ज्यादा हिट फिल्मे (Desire Movie) देना चाहते हैं जिससे वे ज्यादा पैसे कम सके| इसके लिए वो सभी तरीके अपनी फिल्मो को बनाने में यूज करते हैं जो उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पांस दिला सके|
कई नई हिंदी फिल्म के स्क्रिप्ट तक में छेड़ छाड़ कर दी जाती है जिससे उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सके| कभी कभी फिल्मो के New Songs को रिलीज़ नहीं किया जाता और फिल्म कुछ दिन चल जाने पर उस new songs को जोड़ के प्रचार किया जाता है की पिक्चर में नए सॉंग को जोड़ा गया है| ये दर्शको को फिल्म के नए Gana Songs की ओर आकर्षित करने का एक तरीका है|
चुकी हिंदी फिल्म को बनाने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता है, इसलिये नई हिंदी फिल्म पर अच्छा काम किया जाता है और हर एक चीजो को बारीकी से देखा जाता है|
जैसा की आपको पता है की आज के दौर में फ़िल्मी दुनिया वाले मनोरंजन के नाम पर बहुत कुछ दर्शको के सामने परोस देते हैं फिर चाहे वो समाज के लिए सही हो या गलत| इसलिए इस टॉपिक पर आप सोच रहे होंगे की इन सब के बावजूद किन फिल्मो को जानबूझकर ख़राब बनाया गया?|
आपके इस राज से पर्दा उतने की कोशिस करते हुये एक फिल्म का नाम मेरे दिमाग में आया है और उस फिल्म का नाम है गायक, अभिनेता, निर्माता किशोर कुमार| उन्होंने एक फिल्म बनायीं थी जिसका नाम था बढती का नाम दाढ़ी|
![]() |
किशोर कुमार ने क्यों इस फिल्म को खराब बनाया? |
जाने क्या था असली कारण इस हिंदी फिल्म को बनाने का ??
आपको ये तो पता होगा की किशोर कुमार 60 के दशक के सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्म के कलाकार हुवा करते थे| इस दशक में उनके भाई और अभिनेता अशोक कुमार और खुद किशोर कुमार का हिंदी फिल्म का कैरिएर ग्राफ बहुत ही हाई था यानि दोनों शिखर पे थे|
उनके पास अपने 'करो' (Tax) को बचाने और इनकम टैक्स के पहुँच से बाहर निकलने के लिए एक ही रास्ता था की वो एक ऐसी फिल्म का निर्माण करे जो बॉक्स ऑफिस पर चले ही नहीं यानि फिल्म जबरदस्त फ्लॉप हो जाये| इन कारणों से तीनो भाईयो ने एक फिल्म का निर्माण किया और उस फिल्म का नाम रखा 'चलती का नाम गाड़ी'|
लेकिन हुवा इसका उल्टा और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही| इसके गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' ने इस फिल्म को उस वर्ष की सबसे दूसरी सफल फिल्म बना दिया और इस कारण से गायक और अभिनेता किशोर कुमार ने फिल्म के अधिकार और प्रॉफिट को अपने सचिव को दे दिया|
उस समय उनका हिंदी फिल्म का करिएर ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था और कितनी ही कोशिश के बावजूद वे फ्लॉप फिल्म नहीं बना पा रहे थे|
अब किशोर कुमार ने एक और हिंदी फिल्म के निर्माण की बात सोची और ऐसा नाम रखा जिससे लोग उसे देखने ही न जाये और फिल्म फ्लॉप हो जाये| तब उन्होंने फिल्म का नाम रखा 'बढ़ती का नाम दाढ़ी'| साथ ही ये भी सुनिश्चित किया की ये फिल्म न चले|
ये थे इस प्रश्न का जबाब| आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर बताये| साथ ही सब्सक्राइब करना न भूले|
इन्हें भी पढ़े
फिल्म शूटिंग के दौरान हादसे से मरने वाले अभिनेता
अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्मे जो लिस्ट में हैं सबसे ऊपर
किस अभिनेत्री ने 10 साल में कैरीएर शुरू किया और जिनकी माँ थी कुक
बाहुबली फिल्म के पहले देवसेना का क्या था इतिहास, क्या है इनकी फीस
साइना नेहवाल ने किस अभिनेत्री को अपने बायोपिक रोल के लिए स्वीकृति दी
बड़े पर्दे पर आएगी Tom And Jerry की नई फिल्म और मचाएंगे धमाल
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें