कान का मैल कैसे निकाले घरेलू उपाय जो बेहद कारगर और सुरक्षित हैं?
क्या आपको पता है की कान का मैल कैसे निकाले (How To Clean Earwax) और उसे निकालने के वो घरेलू उपाय जो बेहद कारगर और सुरक्षित हैं?| अगर नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को जरूर से पढ़े, यहाँ पर बेहद सटीक शब्दों में आपको कुछ टिप्स दिए गए हैं जो सुरक्षित हैं और वर्षो से लोग उपयोग में ला रहे हैं|
हाँ एक बात और आपको बता दे की अगर आपके कान का मैल बहुत ज्यादा तकलीफ दे रहा है या आपको कान से जुडी कोई और भी समस्या है तो आप पहले अपने डॉक्टर से मिल कर सलाह ले ले साथ ही उन्हें ये भी बताये की आप कौन सा स्टेप्स आगे लेने जा रहे हैं कान के मैल से छुटकारा पाने के लिए| यहाँ बताये गए सभी उपाय घरेलु हैं और जो पुराने समय में दादा, नानी बताते थे उसे ही बताया गया है|
![]() |
कान का मैल कैसे निकाले घरेलू उपाय (How To Clean Earwax In Hindi) |
कुछ लिक्विड मेडिसिन भी बाज़ार में बेचे जा रहे है जिनका उपयोग लोग ज्यादा पैसे खर्च करने से बचने के लिए करते हैं लेकिन आपको बता दे की ये रिएक्शन भी कर सकते हैं और आपके कान के सुनने की छमता को कम भी कर सकते है साथ ही अन्य तकलीफों को भी बढ़ा देंगे|
इसलिए हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा लिखे गए मेडिसिन यानि दवा का ही उपयोग करे और समय समय पर उनसे सलाह भी ले| ये स्वास्थ्य का मामला है इसलिए कोताही न बरते|
चलिए आज बात करते हैं की कान का मैल कैसे निकाले और क्या हैं वो घरेलू उपाय जो बेहद कारगर और सुरक्षित हैं? (Kaan Ka Mail Saaf Karne Ka Gharelu Upay)
सबसे पहले तो आप अपने कान के मैल को बाहर निकालने (Kaan Ka Mail Nikalne Ka Tarika) के लिए सरसों के तेल का उपयोग कर सकते हैं ये बहुत ही उपयोगी और कारगर है| आप सरसों के तेल को लेकर उस कान में एक से दो बूंद डाले जिसमे मैल होने की आपको संभावना लगती हैं| उसके बाद आप इसे थोड़ी देर तक छोड़ दे|
आपको कभी कभी ये भी आभास होगा की तेल आपके कंठ और आँख में भी लग रही है| इसका मतलब है की सरसों के तेल ने अपना काम शुरू कर दिया है| कुछ घंटो के बाद आप हाथ की ऊँगली या रुई के बड्स (बाज़ार में उपलब्ध होते हैं) का इस्तेमाल कर के अपने कान के मैल को बाहर निकाल सकते हैं| यही तरीका आप दुसरे कान के साथ भी कर सकते हैं| ये सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है|
कई बार ये भी देखा होगा की कान में मैल बहुत दिन तक रहने पर कान बंद होने की समस्या आने लगती है और बैक्टीरिया के साथ गन्दगी का भी वास होने लगता है| शुरुआत में तो बहुत ज्यादा परेशानी नहीं प्रतीत होती लेकिन समय के साथ समस्या बहुत बढ़ भी जाती है|
कभी कभी मैल इंतना कठोर हो जाता है की कान में दर्द भी होने लगता है| इस तरह के मैल को बाहर निकालने का प्रयास भी खतरनाक हो सकता है| इस तरह की परिस्थिति में आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले| (Kaan Ka Mail Kyu Banta Hai) वैसे आप को ये बता दे की कान में मैल होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और ये मैल आपके कान को शुरूआती समय में बैक्टीरिया और बाहरी गन्दगी को कान में जान से रोकता भी है|
अब आते हैं दुसरे तरीके पर| आप नारियल का तेल (Nariyal Tel Ke Istemaal Se) ले ले और उस की कुछ बुँदे (एक से दो) कान में डाले और कुछ समय के लिए छोड़ दे| आपको ये भी जानकारी दे दे की नारियल के तेल में सीबम की तरह फैटि ऐसिड होता है जो तवचा को नुकसान नहीं पहुचता है और अपना काम भी कर देता है| नारियल का तेल बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है और मैल को धीरे धीरे ढीला कर देता है फिर आप बड्स की सहायता से इस को निकाल सकते हैं|
तीसरा सुरक्षित तरीका है बादाम का तेल(Badam Ke Tel Se)| जैसा की आप जानते हैं की बादाम का तेल त्वचा के लिए लाभदायक है| इसलिए आप इसका इस्तेमाल एक से दो बूंद कान में डालकर मैल निकालने के लिए भी कर सकते हैं| ये मैल को नरम कर देता है जिससे मैल आसानी से बाहर निकला जा सकता है| आप बड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
चौथा तरीका है बेबी आयल (Baby Oil Se) का इस्तेमाल| जो तेल बच्चो के इस्तेमाल के लिए कंपनी बनती है उसमे शुद्धता होने के संभावना ज्यादा रहती है इसलिए उस तेल का भी इस्तेमाल आप कान के मैल को निकालने में घरेलु और कारगर उपाय के तहत कर सकते हैं|
इन सभी घरेलु, बेहद कारगर और सुरक्षित उपायो के अतिरिक्त भी कुछ ऐसे तरल पदार्थ है जो कान के मैल को निकालने में सहायता कर सकते हैं लेकिन आप उन उपायों को अपनाने के पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले ले|
जैसे आप बेकिंग सोडा (Baking Soda Ka Upyog Se) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको थोडा बेकिंग सोडा पानी में मिलकर ड्रोपर की मदद से कान में डालना है और थोड़ी देर के बाद मैल को निकलना है| आप जैतून के तेल (Jaitun Ke Tel Se) का भी उपयोग सरसों के तेल की तरह ही कर सकते है ये भी कारगर उपाय है|
ये एक तरह से घरेलु और प्रभावकारी विधि है जो आपके कान को सुरक्षित रखते हुये कान के मैल को बाहर निकालने में सहायता प्रदान करती हैं|
आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगी तो सब्सक्राइब करे|
इन्हें भी पढ़े
क्या हैं गिलोय के फायेदे नुकसान और औषधीय गुण
दही में नमक मिलाने से क्या होता है
भारतीय रेलवे से कैसे पता करे की टिकेट कन्फर्म है की नहीं
ओटीपी का मतलब क्या होता है बताये
सूर्यग्रहण के महत्वपूर्ण तथ्य जो सूर्यग्रहण के बारे में जानना चाहिए
ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ नहीं सकता?
This your content are very important knowladge for our news blog website. This is our news blog website list . Can you tell me which hosting are you using for your blog website. for reply and contact us mail on fastnewsfree@gmail.com
जवाब देंहटाएंFAST NEWS
FAST NEWS Health
FAST NEWS Technology
FAST NEWS Arts
FAST NEWS Automobile
FAST NEWS Sports
FAST NEWS Food
FAST NEWS Economics
FAST NEWS Entertainment
FAST NEWS Travels
Thank You, Today News Mint !