दीपिका पादुकोण की किस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है जाने उसका नाम
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सितारे आज कल बुलंदी पर हैं| इस कोरोनाकाल महामारी के युग में भी उनकी नयी फिल्म की शूटिंग की तैयारी जोरो पर हैं और ये बात उनके एक फोटो जो की सूर्यास्त के समय ली गयी है उसको देखने पर लगती है| अब आप ये भी सोच रहे होंगे की क्या उनके इस फोटो से उनकी फिल्म के शीर्षक का कोई लेना देना है| वैसे आपको ये बता दे की दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल हो गयी है सोशल मीडिया अकाउंट पर|
इस फिल्म के कलाकारों में शकुन बत्रा, सिद्धांत और दीपिका पदुकोन शामिल हैं और इसकी हाल में शूटिंग गोवा में पिछले दो महीनो से चल रही है लेकिन इस फिल्म के शीर्षक का अभी खुलासा नहीं हुवा है| ये फिल्म शक्तिमान बत्रा द्वारा निर्मित है| जैसा की सभी जानते हैं की दीपिका पादुकोण फिल्मे अपने इमेज को ध्यान में रख कर ही चुनती हैं और इसलिए हर फिल्म में दीपिका पादुकोण hot दिखती हैं|
![]() |
दीपिका पादुकोण की फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है जाने उसका नाम |
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के बाहरी इलाको में भी हो रही है और मुंबई के इनके प्रशंशक रोजाना इनका दीदार गेट वे ऑफ़ इंडिया के पास कर रहे हैं| दीपिका के साथ उनके सह-कलाकार के रूप में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं| मुंबई के बाहरी इलाको में शूटिंग के लिए एक्टर्स फेरी में सवार होकर लोकेशन के लिए जाते हैं|
गोवा में भी इस फिल्म का शेडयूल शामिल है और लेकिन शीर्षक का खुलासा नहीं किया गया है| इसी दौरान दीपिका ने सूर्यास्त का एक बेहतरीन दृश्य की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट (दीपिका पादुकोण instagram) पर शेयर की है और लोग इस फोटो से ही फिल्म के शीर्षक का अंदाजा लगा रहे हैं|
इस फोटो को अनीता श्रूफ़ ने साझा किया और फिल्म के बाकि कलाकारों को टैग किया| साथ में ये भी कैप्शन में लिखा की "ओनली लव # प्रोजेक्ट70।" इस फोटो के साथ बहुत से दिल वाले GIF को शामिल किया गया| अनीता के साझा करने के बाद दीपिका ने इस ट्वीट को री-ट्विट किया जिसके बाद ये पोस्ट वायरल हो गया|
इन्हें भी पढ़े
फिल्म शूटिंग के दौरान हादसे से मरने वाले अभिनेता
अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्मे जो लिस्ट में हैं सबसे ऊपर
तमन्ना भाटिया की तस्वीरें पिंक ड्रेस में
BiggBoss14 के प्रीमियर पर सलमान खान की नोकझोक किसके साथ हुई
किस अभिनेत्री ने 10 साल में कैरीएर शुरू किया और जिनकी माँ थी कुक
बाहुबली फिल्म के पहले देवसेना का क्या था इतिहास, क्या है इनकी फीस
साइना नेहवाल ने किस अभिनेत्री को अपने बायोपिक रोल के लिए स्वीकृति दी
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें