अक्षय ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग से पहली फोटो शेयर की | Atrangi Re
शायद आपको पता हो की अक्षय कुमार और सारा अली खान एक नयी फिल्म में साथ आ रहे हैं| कोरोना महामारी के कारण से सभी फिल्मो की शूटिंग (Film Shooting) पर रोक लग गयी थी और इसी दौरान अक्षय और सारा की फिल्म 'अतरंगी रे' की भी शूटिंग बंद थी या यो कहे प्रभावित हो गयी|
अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल में ही अपने आने वाली इस फिल्म की शूटिंग को शुरू किया है और उन्होंने अपनी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए कुछ फोटो शूटिंग (Film Shooting Images) की जगह से शूट कर शेयर किया है| इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू की गयी थी|
अक्षय ने इन फोटो को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से लोगो और प्रशंषको के लिए जारी किया है| इन फोटो में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे की स्माइल उनकी ख़ुशी को बयां कर रही है|
![]() |
अक्षय ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग से पहली फोटो शेयर (पिक्स सोर्से -इन्स्टा) |
इस फोटो को शेयर करने के साथ अक्षय ने कुछ शब्द भी सोशल अकाउंट पर लिखा और वो था की 'वे तीन शब्द लाइट, कैमरा और एक्शन सुनकर उन्हें ख़ुशी हुयी| इस फिल्म को आनंन्द रॉय बना रहे है इसलिए अक्षय ने उन्हें भी अपने कोट के द्वारा शुभकामनाये दी|
सारा अली खान ने भी उसी तरह की प्रतिक्रिया देते हुये लिखा की इस फिल्म की शूटिंग और भी ज्यादा रंगीन होने वाली है, उन्होंने अक्षय के सेट पर पहुँचने को लेकर अपने उत्साह को प्रदर्शित किया और कहा की वे खुश है की वे अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हैं| अक्षय और सारा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है|
इस फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान के साथ ही धनुष मुख्य भूमिका में हैं| इनके अलावा जीशान अयूब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं| इस फिल्म का संगीत ऐ आर रहमान ने दिया है और गाने हिमांशु शर्मा ने लिखा|
इस फिल्म की शूटिंग मार्च में बाधित होने के बाद अक्टूबर में शुरू हुयी और अभिनेता धनुष के शीडयुल में अक्षय कुमार को भी जोड़ दिया गया|
इन्हें भी पढ़े
दिशा पटानी के बारे में जानकारी और ब्यूटीफुल इमेजेज
रेड ड्रेस में नोरा फतेही का जबरदस्त भारतीय अवतार ने खीचा ध्यान
टाइगर श्रॉफ के फोटो में आपको क्या खास बात या नयापन दिखता है?
प्रियंका चोपड़ा ने किस फिल्म के लिए बदला हेयर स्टाइल, देंखे फोटो
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें